सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा, भुगतान हो गया पूरा

जागरण टीम गोंडा दोपहर के एक बज रहे थे। इटियाथोक ब्लॉक की ग्राम पंचायत गनेशपुरग्रंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:19 PM (IST)
सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा, भुगतान हो गया पूरा
सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा, भुगतान हो गया पूरा

जागरण टीम, गोंडा : दोपहर के एक बज रहे थे। इटियाथोक ब्लॉक की ग्राम पंचायत गनेशपुरग्रंट में सामुदायिक शौचालय का बाहर से दरवाजा बंद था। दीवार पर चित्रकारी के साथ ही स्लोगन भी लिखे हुए थे लेकिन, अंदर न तो टाइल्स लगी हुई थी और न ही अन्य इंतजाम। अधूरा शौचालय भले ही अभी हैंडओवर न किया गया हो लेकिन, ग्राम पंचायत ने प्रगतिशील महिला स्वयं सहायता समूह के खाते में 27 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। कुछ ऐसा ही ²श्य ग्राम पंचायत बरईपारा व दिखलौल के सामुदायिक शौचालय भी देखने को मिला। यहां अभी तक शौचालय की सीट तक नहीं लग सकी है। यहां भी स्वयं सहायता समूह को धनराशि का भुगतान कर दिया गया। गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम की ये तो बस बानगी है। यहां पैसा तो खर्च कर लिया गया लेकिन, न तो कार्य पूरा हुआ और न ही जनता को लाभ मिला।

----------------------

नंबर गेम

- 292 ग्राम पंचायतों में अभी नहीं बन सके सामुदायिक शौचालय

- 922 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय की हुई जियो टैगिग

- 55 करोड़ रुपये अबतक सामुदायिक शौचालय निर्माण पर हुए खर्च

- 580 सामुदायिक शौचालय स्वयं सहायता समूह को हुए हैंडओवर

- 403 स्वयं सहायता समूह को शौचालय की देखरेख के लिए हुआ भुगतान

- 87.92 लाख रुपये स्वयं सहायता समूहों को भुगतान का दावा ---------------

बंद कमरे से हो रही निगरानी

- सामुदायिक शौचालय के निर्माण में आंकड़ेबाजी का खेल चल रहा है। अफसर हों या कर्मी, बंद कमरे से ही निगरानी कर रहे है। कोई भी गांव जाकर हकीकत देखना शायद मुनासिब नहीं समझता। बाहर से सुंदर दिखने वाले शौचालय की तस्वीर अंदर से जुदा है।

------------

जिम्मेदार के बोल

सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा होने के बावजूद बिना हैंडओवर कराए स्वयं सहायता समूह को भुगतान करना गलत है। संबंधित एडीओ पंचायत से रिपोर्ट से मांगी जा रही है। यदि ऐसा हुआ है तो कार्रवाई जरूर होगी।

-हेमचंद यादव, प्रभारी डीपीआरओ गोंडा

chat bot
आपका साथी