तटबंध की मरम्मत में खेल, डीएम के सत्यापन में इंजीनियर के दावे फेल

संसू उमरीबेगमगंज (गोंडा) सुबह के करीब 11 बज रहे थे। आसमान में बादलों के बीच हल्की बूं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:25 PM (IST)
तटबंध की मरम्मत में खेल, डीएम के सत्यापन में इंजीनियर के दावे फेल
तटबंध की मरम्मत में खेल, डीएम के सत्यापन में इंजीनियर के दावे फेल

संसू, उमरीबेगमगंज (गोंडा) : सुबह के करीब 11 बज रहे थे। आसमान में बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। तरबगंज तहसील के ग्राम ऐली परसौली में घोड़हनपुरवा के समीप सकरौर-भिखारीपुर तटबंध की सु़रक्षा के लिए कुछ श्रमिक बोरियों में मिट्टी भरकर डाल रहे थे। थोड़ी ही देर में डीएम मार्कण्डेय शाही तटबंध का जायजा लेने के लिए पहुंच गए। यहां कार्य की रफ्तार सुस्त देखकर डीएम भड़क उठे। जानकारी करने पर पता चला कि सिर्फ 40-50 मजदूर काम करते हैं, शाम होते ही कार्य बंद हो जाता है। डीएम ने जब एसडीओ रविनरायन से पूछा तो उन्होंने बताया कि 200 मजूदर दिन-रात काम करते हैं। इसके लिए पांच जनरेटर की व्यवस्था की गई है। स्थलीय पड़ताल में सिर्फ दो जनरेटर मिले, वह भी खराब। मजदूरों की संख्या 50 के आसपास थी। कार्यस्थल पर सीसी कैमरा भी नहीं लगाया गया था। तटबंध के मरम्मत में प्रयोग की जा रही शीट भी अधोमानक पाई गई। डीएम ने जब ठेकेदार को बुलाया तो मुंशी पहुंच गया। नाराज डीएम ने मुंशी को थाने भिजवा दिया। बाद में उसे छोड़ दिया गया। -----------------

बंधा कटा तो ठेकेदार व इंजीनियर जाएंगे जेल

- सकरौर-भिखारीपुर तटबंध के किलोमीटर 17.5 से किलोमीटर 18 तक व किलोमीटर 11 व 12 पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने कहा यदि लापरवाही के कारण तटबंध कटा तो ठेकेदार व बाढ़ कार्यखंड के अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा। डीएम ने एडीएम को बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य को लेकर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम राकेश सिंह, तहसीलदार तरबगंज पैगाम हैदर, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, एसओ उमरी करूणाकर पांडेय, जेई अमित पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी