हम सहयोग को तैयार, आप गांव को बनाइए नंबर वन

द्दश्रठ्ठस्त्रड्ड ठ्ठद्ग2ह्य द्बठ्ठह्यश्चद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्ड4 ष्टष्ठह्र द्बठ्ठ ह्लड्डह्मड्डढ्डद्दड्डठ्ठद्भ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:35 PM (IST)
हम सहयोग को तैयार, आप गांव को बनाइए नंबर वन
हम सहयोग को तैयार, आप गांव को बनाइए नंबर वन

संसू, गोंडा : हम सिर्फ रास्ता दिखा सकते हैं सफर तो आपको खुद तय करना है। यह बात बुधवार को तरबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत खानपुर में सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि गांव में अच्छे कार्य हुए हैं, अब हमें विकास की नई संभावनाओं को तलाशना है। हम गांव के विकास में सहयोग के लिए तैयार हैं आप लोग मिलकर गांव को उत्तर प्रदेश में नंबर वन बनाइए। उप निदेशक पंचायत देवीपाटन मंडल आरएस चौधरी ने कहा कि गांव के विकास से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कहा कि यहां के ग्रामीण काफी अच्छे हैं जो एक बार ठान लिया तो करके दिखाएंगे। सीडीओ ने इससे पूर्व स्कूल, तालाब, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन व ग्राम सचिवालय का जायजा लिया। गांव में पौधारोपण करके लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।एडीओ पंचायत दामोदर शुक्ल, जिपं सदस्य अष्टभुजा मिश्र प्रधान कन्हैयालाल यादव, डा. ईबी सिंह, कौशल सिंह, खंड प्रेरक जितेंद्र कुमार, सचिव मनोज गुप्ता, राम सरन गुप्ता, राजिदर, शिक्षक खुशवंत यादव, कृष्ण गोपाल दूरबार, बीडीसी राम सजीवन तिवारी, अंजनी तिवारी, द्वारिका दत्त तिवारी, संजय दत्त तिवारी मौजूद रहे।

------------

यादें हो गईं ताजा

- सीडीओ ने ट्रेनिग की यादें ताजा करते हुए कहा कि हमारे बैच के ही प्रशिक्षु आइएएस, आइपीएस व आइएफएस कुछ वर्ष पूर्व इस गांव में भ्रमण के लिए आए थे। मुझे मध्यप्रदेश के गांव में जाने का अवसर मिला था। उन्होंने कहा जब सभी लोग भ्रमण के बाद लौटे तो सबसे अच्छा प्रस्तुतीकरण गोंडा का था। उस समय भी खानपुर नंबर वन था। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस गांव में आने का मौका मिला है। मैं जब भी इस गांव से जुड़ी फोटो व अन्य जानकारी वाट्सएप ग्रुप में दोस्तों से शेयर करता हूं तो उनकी यादें ताजा हो जाती हैं।

chat bot
आपका साथी