पूर्व मंत्री समेत 54 किए गए पाबंद

संसू गोंडा पंचायत चुनाव में खलल डालने वाले प्रशासन के निशाने पर आ गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:55 PM (IST)
पूर्व मंत्री समेत 54 किए गए पाबंद
पूर्व मंत्री समेत 54 किए गए पाबंद

संसू, गोंडा : पंचायत चुनाव में खलल डालने वाले प्रशासन के निशाने पर आ गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि 54 लोगों को चिन्हित किया गया है। इनको धारा-144 के तहत व्यक्तिगत भारी मुचलकों से पाबंद कराया गया है। इनमें पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह, विधायक समेत कई बाहुबली शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम सदर कुलदीप सिंह ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, सूरज सिंह निवासी आवास विकास कालोनी, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, श्रेयस्कर देव सिंह उर्फ गौरव सिंह, वरुण उर्फ रानू शुक्ला, बब्बू सिंह विसेन, अमर सिंह, राम किशुन, आशीष मिश्रा सहित अन्य शामिल हैं। एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार ने राम बहादुर सिंह, विजय कुमार सिंह टिटू सिंह सहित कई अन्य को पाबंद किया है। एसडीएम कर्नलगंज शत्रुघ्न पाठक ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद खां, सुबोध मिश्रा उर्फ मैन मिश्रा, भवानी भीख शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा अन्य कई पूर्व ब्लॉक प्रमुख व प्रधान के नाम शामिल हैं।

------------

516 कर्मियों पर एफआइआर का आदेश

संसू, गोंडा : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न तिथियों में हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित 516 कर्मियों पर एफआइआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक पंचायत चुनाव को लेकर हुए प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के 360 तथा 114 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित कुल 516 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित मिले थे। इन सभी कार्मिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही निलंबन व विभागीय कार्यवाही के लिए डीएम मार्कण्डेय शाही ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा है। डीएम ने यह भी चेतावनी दी है कि 18 अप्रैल को पोलिग पार्टियों की रवानगी के दिन जो भी कार्मिक अनुपस्थित पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए उन्हें सेवा से पृथक करने पर विचार किया जाएगा। रवानगी स्थल पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है। अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी