69 करोड़ रुपये से बनेगा अटल आवासीय स्कूल

मतपनननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:18 PM (IST)
69 करोड़ रुपये से बनेगा अटल आवासीय स्कूल
69 करोड़ रुपये से बनेगा अटल आवासीय स्कूल

गोंडा : मंडल स्तरीय अटल आवासीय स्कूल की स्थापना पर 69 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कक्षा एक से 12 तक बच्चों को नवोदय की तर्ज पर शिक्षा के लिए अलग-अलग क्लासरूम के साथ ही खेलने के लिए मैदान भी तैयार किया जाएगा। श्रम विभाग में पंजीकृत कामगारों के बच्चों को प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा मुफ्त मिलेगी। कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ ही प्रधानाचार्य के लिए अलग-अलग रूम बनाए जाएंगे। नामित संस्था ने परियोजना को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करके शासन को भेज दिया है। जल्द ही स्कूल निर्माण की आधारशिला रखने के लिए तिथि फाइनल होने की उम्मीद है। इनसेट

मंडल में 1.75 लाख श्रमिक

- नवोदय की तर्ज पर श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए देवीपाटन मंडल में ये पहला स्कूल खोला जाएगा। गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिले में 1.75 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं। इनके बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के साथ ही रहने, भोजन, चिकित्सा व कपड़े आदि की सुविधा मिलेगी। स्कूल में खेल के भी इंतजाम किए जाएंगे। पेड़-पौधों का रखेंगे ख्याल

- स्कूल को पर्यावरण संरक्षण की ²ष्टि से भी संवारा जाएगा। राज्य पुष्प पलाश को संरक्षित करने की भी व्यवस्था बनाई जा रही है। खाली पड़ी जमीन पर भवन बनाने के साथ ही पहले से लगे पेड़-पौधों को सुरक्षित करने करने की व्यवस्था भी बनाई गई है। शासन स्तर से राजकीय निर्माण निगम को परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी। कार्यदायी संस्था ने 69 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार करके शासन को भेजा है। स्कूल भवन शिलान्यास को लेकर जल्द ही तिथि तय होने की उम्मीद है। स्कूल का निर्माण होने से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

-रचना केसरवानी, उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल

chat bot
आपका साथी