नाला चोक, पुलिया धंसी, मुश्किलें बढ़ीं

- नगर में 9 स्थानों पर पुलिया धंसने के बाद भी नहीं चेत रहे जिम्मेदार - नालों की सफाई को ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:00 PM (IST)
नाला चोक, पुलिया धंसी, मुश्किलें बढ़ीं
नाला चोक, पुलिया धंसी, मुश्किलें बढ़ीं

- नगर में 9 स्थानों पर पुलिया धंसने के बाद भी नहीं चेत रहे जिम्मेदार

- नालों की सफाई को लेकर रार, डीएम को भेजी जानकारी

संसू, गोंडा: मानसून ने दस्तक दे दी है। मामूली सी बारिश में ही कई मुहल्ले जलभराव की चपेट में आ जा रहे हैं। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 9 स्थानों पर पुलिया धंस गई है, इसके निर्माण को लेकर सिर्फ पत्राचार हो रहा है। ऐसे में आम लोगों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।

नगर में कुल 27 वार्ड है। इसमें डेढ़ लाख से अधिक की आबादी रह रही है। इन दिनों जलभराव की समस्या विष्णुपुरी कॉलोनी, आवास विकास, पटेलनगर मुहल्ले में है। मानसून से पहले ही नालों की सफाई कराई जानी चाहिए लेकिन, यहां पर पालिका इसमें चूक गई। ठेका उठाने के बाद भी काम शुरू न करने पर भी पालिका चुप रही। हालांकि दो दिन से नालों की सफाई शुरू की गई है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि नगर में नौ स्थानों पर पुलिया ही धंस गई है। इसके निर्माण को लेकर नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग के बीच सिर्फ पत्राचार हो रहा है।

-------------

यहां की पुलिया धंसी

- तरबगंज रोड पर पुराना चुंगी नाका के सामने अलाउद्दीन बाबा के घर के पास।

- उतरौला रोड पर गोविदे लोहार के घर के बगल।

- गुड्डूमल तिराहे पर रवि प्रकाश पांडेय के घर के बगल हैंडलूम की दुकान के बगल।

- जेल रोड पर संभागीय परिवहन कार्यालय के सामने।

- टामसन इंटर कॉलेज सुलभ शौचालय के पास भलोठिया मेडिकल स्टोर के सामने।

- बस स्टॉप पुलिस चौकी के बगल।

- स्टेशन रोड पर जगदीश आयरन के सामने।

- बड़गांव पुलिस चौकी के ठीक सामने झूलेलाल चौराहे के समीप।

- बड़गांव में सोनी बैंड के पास।

-------------

जिम्मेदार के बोल

- नगर पालिका परिषद के ईओ विकास सेन का कहना है कि नगर में 11 पुलिया धंस गई थी। इसमें से दो का निर्माण कराया जा चुका है लेकिन, नौ पुलिया का निर्माण अभी नहीं हो पाया है। अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी