कोरोना संक्रमण से अधिवक्ता समेत दो की मौत, 174 नए मरीजों की पुष्टि

-जिला जज की भी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ने कार्य करना कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:44 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से अधिवक्ता समेत दो की मौत, 174 नए मरीजों की पुष्टि
कोरोना संक्रमण से अधिवक्ता समेत दो की मौत, 174 नए मरीजों की पुष्टि

-जिला जज की भी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ने कार्य करना किया शुरू

संसू्, गोंडा : कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। अधिवक्ता समेत दो और लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। जबकि, जिला जज समेत 174 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में 174 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सीएमओ डा. अजय सिंह गौतम ने बताया कि जिला जज मयंक कुमार जैन की भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य, बैंक सहित अन्य कर्मी भी पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से दो और मौत हुई है। सीएमओ के मुताबिक शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी शशांक की तबियत खराब होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को सुबह इलाज के दौरान शशांक की मौत हो गई। शहर के ही अधिवक्ता सत्येंद्र बर्क की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। दोपहर में उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सीएमओ ने सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। इनसेट

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति शुरू

- जिला अस्पताल में भर्ती सामान्य मरीजों के लिए स्थापित ऑक्सीजन प्लांट ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। सीएमओ ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिडर की डिमांड हमीरपुर व बाराबंकी जिले से की गई है। जल्द ही ऑक्सीजन आपूर्ति होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी