मनरेगा में खर्च हुए एक करोड़ रुपये की जांच के आदेश

संसू गोंडा संपर्क मार्ग की पटरी निर्माण व मिट्टी की पटाई पर मनरेगा से खर्च किए गए एक कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:42 PM (IST)
मनरेगा में खर्च हुए एक करोड़ रुपये की जांच के आदेश
मनरेगा में खर्च हुए एक करोड़ रुपये की जांच के आदेश

संसू, गोंडा : संपर्क मार्ग की पटरी निर्माण व मिट्टी की पटाई पर मनरेगा से खर्च किए गए एक करोड़ रुपये की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह धनराशि अलग-अलग ब्लाकों की 97 परियोजनाओं पर खर्च करने का दावा लोक निर्माण विभाग ने किया है। सत्यापन की जिम्मेदारी बीडीओ को सौंपी गई है।

मनरेगा में गांव के लोगों को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए पंचायतों के साथ ही अन्य कार्यदायी विभागों को भी कार्य कराने की अनुमति दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में लेपन कार्य के लिए स्वीकृत सड़क परियोजनाओं की पटरी निर्माण व मिट्टी पटाई के लिए परियोजनाएं बनाई थी। मनरेगा के तहत 97 परियोजनाओं की स्वीकृति जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा ने दी थी। पहले चरण में लागत के सापेक्ष 40 प्रतिशत धनराशि खर्च करने की स्वीकृति दी गई थी। लोक निर्माण विभाग ने दूसरी किस्त की धनराशि खर्च करने के लिए स्वीकृति मांगी है। प्रथम किस्त के रूप में खर्च किए गए एक करोड़ रुपये से कराए गए कार्य का स्थलीय सत्यापन कराने का फैसला किया गया है। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार दिनकर कुमार विद्यार्थी ने तीन अगस्त तक सत्यापन रिपोर्ट संबंधित ब्लाक के बीडीओ से मांगी है।

-----------

नंबर गेम

- 11 विकासखंड में स्वीकृत की गई परियोजना

- 97 परियोजनाएं मनरेगा से हुई स्वीकृत

- 360 किलोमीटर संपर्क मार्ग की लंबाई

- 251.32 लाख रुपये मनरेगा से हुए स्वीकृत

- 40 फीसद धनराशि खर्च करने की दी गई थी अनुमति

- 1 करोड़ रुपये मनरेगा से हुए अबतक खर्च

- 2.46 करोड़ रुपये मजदूरी पर होने थे खर्च

- 4.85 लाख रुपये सामग्री खरीद पर होना है खर्च

---------------

इन ब्लाकों में होगी जांच

- रुपईडीह, इटियाथोक, बभनजोत, मुजेहना, मनकापुर, छपिया, बेलसर, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार व हलधरमऊ।

chat bot
आपका साथी