सीसी कैमरे में कैद होगा मधुशाला का राज

धनंजय तिवारी गोंडा जहरीली शराब पीने से हुई घटनाओं के बाद जागे आबकारी विभाग ने अब न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:23 PM (IST)
सीसी कैमरे में कैद होगा मधुशाला का राज
सीसी कैमरे में कैद होगा मधुशाला का राज

धनंजय तिवारी, गोंडा : जहरीली शराब पीने से हुई घटनाओं के बाद जागे आबकारी विभाग ने अब नया प्लान बनाया है। अब सभी लाइसेंसी शराब व बीयर की दुकानों पर सीसी कैमरा लगाया जाएगा। इस कैमरे में दुकानदार के साथ ही शराब खरीदने वालों का क्रियाकलाप कैद होगा। जिले में लाइसेंसी अंग्रेजी, देशी व बीयर की कुल 390 दुकानें हैं। इनमें सात मॉडल शॉप शामिल हैं। 194 देशी शराब, 99 विदेशी मदिरा व 90 बीयर की लाइसेंसी दुकानें हैं। गत माह अलीगढ़, अंबेडकरनगर जैसे कई जिलों में नकली व जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। चर्चा है कि यह शराब लाइसेंसी दुकानों से ही खरीदी गई थी। इसको लेकर प्रदेश भर में मजिस्ट्रेट व पुलिस की उपस्थिति में दुकानों पर छापेमारी की गई थी। कई जगह पर अनियमितता भी पाई गई थी। बताया जाता है कि दुकानदार कमाई के लालच में जहरीली व नकली शराब की बिक्री करने से नहीं चूकते। इतना ही नहीं, मिलावट भी कर लेते हैं। दुकानदारों की ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने अब सभी दुकानों पर सीसी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। सीसी कैमरे में रिकार्ड फुटेज की हर सप्ताह अधिकारी निगरानी करेंगे। यदि कहीं कोई गड़बडी पाई गई या सीसी कैमरा बंद पाया गया तो संबंधित शराब दुकान का लाइसेंस निलंबित करने जैसी कार्रवाई भी की जाएगी। ये है बिक्री का लक्ष्य

देशी शराब- 3.41 लाख लीटर

विदेशी शराब- 1.08 लाख लीटर

बीयर - 1.50 लाख लीटर

नोट-ये आंकड़ा प्रत्येक माह का है। जिम्मेदार के बोल - जिला आबकारी अधिकारी यूसी पांडेय ने बताया कि शराब व बीयर की लाइसेंसी दुकानों पर सीसी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मॉडल शॉप में भी सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें दुकानदार व खरीदने वालों की गतिविधियां कैद होंगी। इसकी मॉनीटरिग की जाएगी। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी