दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, चार ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए मतदान आज

जासं गोंडा जिले के चार ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए मतदान होगा। यहां दस उम्मीदवारों की कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 10:01 PM (IST)
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, चार ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए मतदान आज
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, चार ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए मतदान आज

जासं, गोंडा : जिले के चार ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए मतदान होगा। यहां दस उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 425 मतदाता करेंगे। भाजपा प्रत्याशी समेत चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। मतदान सुबह 11 बजे शुरू होगा।

जिले में प्रमुख पद के लिए चुनाव को लेकर 15 ब्लॉकों में अधिसूचना जारी हुई थी। एकल नामांकन होने के कारण 11 ब्लॉकों में निर्विरोध निर्वाचन गुरुवार को ही तय हो गया था। शुक्रवार को नाम वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचित प्रमुख का परिणाम घोषित किया गया। कटराबाजार ब्लॉक से प्रमुख पद के भाजपा प्रत्याशी भवानीभीख शुक्ल ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। यहां उनकी पत्नी जुगरानी शुक्ला व सपा प्रत्याशी पंकज गोस्वामी अब चुनाव लड़ेंगे। हलधरमऊ में निर्दल प्रत्याशी कृष्ण चंद्र पांडेय ने नामांकन पत्र वापस लिया। यहां से कटराबाजार विधायक बावन सिंह की बहू व भाजपा प्रत्याशी रिचा सिंह, सपा प्रत्याशी सैयद अली व निर्दल अशोक कुमार किस्मत आजमाएंगे। रुपईडीह में निर्दल प्रत्याशी रानी ने पर्चा वापस लिया। अब इस सीट से पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की अनुज वधु व सपा प्रत्याशी बबिता सिंह, भाजपा प्रत्याशी सरोज तिवारी व निर्दल अनारा सिंह चुनाव मैदान में हैं। बभनजोत में निर्दल प्रत्याशी उमा उर्फ उग्रा देवी ने नामांकन पत्र वापस लिया। यहां से गौरा विधायक प्रभात वर्मा की अनुजवधु व भाजपा प्रत्याशी मधुलिका पटेल व पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की समर्थक सपा प्रत्याशी माया यादव के बीच मुकाबला होगा। मतदान सुबह 11 से तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। चुनाव परिणाम भी शाम तक घोषित होने के आसार हैं। विकास भवन में मतदाता हेल्पर नियुक्त कराने के लिए दिनभर भीड़ लगी रही।

इनसेट

कहां कितने बीडीसी

क्षेत्र पंचायत-संख्या

रुपईडीह-125

कटराबाजार-106

हलधरमऊ-87

बभनजोत-107

chat bot
आपका साथी