बाजार बंदी बन गई वसूली का हथियार, व्यापारी परेशान

गोंडा कोरोना क‌र्फ्यू पुलिस के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। क‌र्फ्यू का पालन कराने के नाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:39 PM (IST)
बाजार बंदी बन गई वसूली का हथियार, व्यापारी परेशान
बाजार बंदी बन गई वसूली का हथियार, व्यापारी परेशान

गोंडा : कोरोना क‌र्फ्यू पुलिस के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। क‌र्फ्यू का पालन कराने के नाम पर वसूली आम है। इससे क्षेत्र में व्यापारी व पुलिस में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिकायत भी एसपी से की गई है। जिला प्रशासन ने फल, सब्जी, किराना आदि दुकानों के खुलने के लिए समय निर्धारित किया है। कस्बा धानेपुर, बाबागंज, अलावल देवरिया में बंदी का पालन करने व मास्क लगाकर बाहर निकलने की हिदायत पुलिस दे रही है। इस एहतियात के बावजूद पुलिस का दूसरा रूप भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि व्यापारियों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। केस- एक

-धानेपुर बाजार निवासी एक व्यक्ति की अलावल देवरिया बाजार में सराफा की दुकान है। उनकी दुकान के बाहर कुछ चप्पलें सिपाही को दिखाई दी। पुलिस ने दुकान का दरवाजा खुलवाया तो अंदर महिलाएं खरीदारी कर रही थीं। पुलिस ने वीडियो बनाया। जब दुकानदार ने डिलीट करने की सिफारिश की तो पुलिस ने पैसे की डिमांड कर दी। फिलहाल दे लेके मामले का समाधान निकल आया। केस - दो

-धानेपुर कस्बे में थाने के समीप एक होटल पर कोई व्यक्ति नहीं था लेकिन, दुकान खुली थी। होटल पर सीसी कैमरा लगा है। गत दिवस दो सिपाही पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। दुकान खुली होने का आरोप लगाते हुए दुकानदार पर दबाव बनाया। वीडियो के माध्यम से पैसे मांगने की बात कही। जब दुकानदार ने कहा कि दुकान पर सीसी कैमरा लगा है। हम एसपी से शिकायत करेगें व सीसी कैमरे दिखाकर जांच कराएंगे तो पुलिस बैक हो गई। केस- तीन -बाबागंज बाजार में एक भांग की दुकान है। इस दुकान पर गांजा व भांग की बिक्री चोरी छिपे होने शिकायत मिली। पुलिस ने दूसरे व्यक्ति से वीडियो बनवाया। दुकानदार को वीडियो दिखाते हुए बंदी का पालन नहीं करने के आरोप में कार्रवाई करने की बात कही। मामले में हजारों रुपये की डिमांड कर दी। केस- चार

-धानेपुर निवासी एक व्यक्ति ने हल्का सिपाही के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि वह फल की दुकान करता है। थाने के सिपाही ने उसे मारा पीटा। इससे उसके पैर में फैक्चर हो गया है।

chat bot
आपका साथी