शिक्षामित्र समेत छह की कोरोना से मौत, 78 नए केस

गोंडा कोरोना संक्रमित शिक्षामित्र समेत छह और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:37 PM (IST)
शिक्षामित्र समेत छह की कोरोना से मौत, 78 नए केस
शिक्षामित्र समेत छह की कोरोना से मौत, 78 नए केस

गोंडा : कोरोना संक्रमित शिक्षामित्र समेत छह और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 78 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं। अब तक कोरोना से 11620 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 182 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। नोडल अफसर ने जिले में डेरा डाल दिया है।

नोडल अधिकारी/सचिव नगर विकास विभाग अनुराग यादव रविवार को गोंडा पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करके कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की जानकारी ली। नोडल अफसर ने कर्नलगंज के रैगांव, चकरौत व भैरवनाथपुरवा में कोविड से हुई मौत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध बेड की संख्या, रेट की जानकारी अस्पतालों के बाहर जरूर डिस्प्ले कराया जाए। प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी हॉस्पिटल ओवर रेटिग न करने पाए। कंट्रोल रूम में कॉल रिकार्डर लगवाने के साथ ही प्रत्येक कॉल रिकार्ड कराने के निर्देश दिए गए। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने जिले में बताया कि 700 नए बेड की व्यवस्था की गई है। 91 ऑक्सीजन कॉंसंट्रेटर मंगाए गए हैं और 275 नए ऑक्सीजन सिलिडर की भी व्यवस्था की गई है। दो लैब में कोविड की जांच की सुविधा के साथ ही 630 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ फंड से कोविड हॉस्पिटल में नया ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए कार्यवाही चल रही है। जिले में कोरोना संक्रमण में 18 गुना वृद्धि हुई है। गांवों में कोविड जांच, जागरूकता के लिए 74 आरआरटी टीमें लगाई गई हैं। कोविड कंट्रोल एंड कमाण्ड सेन्टर में कुल 56 स्टाफ की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है। डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि रोजाना होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से आईजी देवीपाटन, एसपी के साथ ही वह स्वयं फोन पर हालचाल ले रहे हैं। नोडल अफसर ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएमओ डा. राधेश्याम केसरी ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित 78 नए मरीज की पुष्टि हुई है। जबकि, छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। उप्र शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र के मुताबिक रुपईडीह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडरीपारासराय में तैनात शिक्षामित्र बृजलाल वर्मा की कोरोना से मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी