33 लाख रुपये न चुकाने पर 175 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन

गोंडा बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए गांव चलो अभियान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:34 PM (IST)
33 लाख रुपये न चुकाने पर 175 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन
33 लाख रुपये न चुकाने पर 175 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन

संसू, गोंडा : बिजली विभाग ने बकाया बिल भुगतान व गांव चलो अभियान शुरू किया है। इसके तहत उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। समाधान शिविर लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। वितरण खंडवार अधिशासी अभियंताओं की निगरानी में अभियान संचालित किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता वेंकट रमन, रणवीर सिंह, बांकेलाल सिंह व यूके चतुर्वेदी को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 33 लाख रुपये बकाया भुगतान न करने पर 175 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है।

-----------

नंबर गेम

09 स्थानों पर समाधान शिविर लगाया गया।

175 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।

14.23 लाख रुपये बकाया भुगतान कराया गया है।

184 उपभोक्ताओं के बिजली बिल संबंधी समस्या का समाधान किया गया।

35 बिजली मीटर बदले गए हैं

49 लोगों को शिविर के माध्यम से बिजली कनेक्शन दिया गया

--------

कंट्रोल रूम पर कर सकते हैं कॉल

- उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति के साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। 8004916771 व 8004916772 पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है। यह नंबर 24 घंटे खुला रहता है। कंट्रोल रूम में आने वाली कॉल की समीक्षा के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

-----------

समय से नहीं पहुंचता बिजली बिल

- ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल न मिलने की शिकायत रहती है। इसको लेकर गांव चलो अभियान शुरू किया गया है। अभियंता घर-घर जाकर बकाया भुगतान कराने के साथ ही समस्या का समाधान करते हैं।

---------

बोले जिम्मेदार

- देवीपाटन मंडल के मुख्य अभियंता बिजली चंद्रवीर सिंह गौतम ने बताया कि अधिशासी अभियंताओं को समाधान शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत कार्य शुरू हो गया है। इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी