ड्राइविग लाइसेंस बनवाने को मिल रही तारीख

102 लोगों को ही कार्यालय आने की अनुमति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:32 PM (IST)
ड्राइविग लाइसेंस बनवाने को मिल रही तारीख
ड्राइविग लाइसेंस बनवाने को मिल रही तारीख

गोंडा : पहले लॉकडाउन और अब सितंबर की तारीख मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं। आरटीओ में स्थाई लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन इसके लिए एडवांस बुकिग हो रही है। अभ्यर्थियों को सितंबर की तारीख दी जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 102 लोगों को ही कार्यालय आने की अनुमति दी जाती है।

ड्राइविग लाइसेंस के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन में लोग घर आ गए थे। अब वे राशन कार्ड, आधार व ड्राइविग लाइसेंस आदि बनवाने में जुट गए हैं। पहले कार्यालय बंद थे। अब ड्राइविग लाइसेंस के आवेदन में दस सितंबर की तारीख दी जा रही है। इससे वे परेशान हैं। कई लोग दोबारा रोजगार के सिलसिले से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन उनको लाइसेंस के लिए रुकना पड़ रहा है। लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया ठप है। इससे नया लाइसेंस बनवाने में दिक्कत हो रही है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि लर्निंग नहीं बन रहा है। जो पूर्व में लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके हैं, उनका 30 सितंबर तक शिक्षार्थी लाइसेंस वैध हैं। स्थाई के लिए आवेदन करके निर्धारित तिथि पर कार्यालय आकर बायोमीट्रिक सिस्टम के जरिए कार्यवाही पूर्ण कराएं।

chat bot
आपका साथी