भोजन की गुणवत्ता परखेगी पांच सदस्यीय समिति

गोंडा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं के लिए बनने वाले भोजन की पांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 12:04 AM (IST)
भोजन की गुणवत्ता परखेगी पांच सदस्यीय समिति
भोजन की गुणवत्ता परखेगी पांच सदस्यीय समिति

गोंडा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं के लिए बनने वाले भोजन की पांच सदस्यीय समिति जांच करेगी। इसके बाद उसे छात्राओं को परोसा जाएगा। देवीपाटन मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से समिति के गठन की रिपोर्ट तलब की है। हर महिने रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कस्तूरबा विद्यालयों में वार्डेन, लेखाकार, पूर्णकालिक शिक्षक, मुख्य रसोइया व एक बालिका की पांच सदस्यीय समिति बनाई जानी है। सदस्यों के भोजन चखने के बाद ही उसे अन्य छात्राओं को परोसा जाना है ताकि इनको किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अब भोजन के गुणवत्ता की रिपोर्ट एडी बेसिक को देनी है। समिति के सदस्यों को जांच रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है। एडी मृदुला आनंद ने बताया कि मंडल के चारों जिलों गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती के बीएसए को कस्तूरबा विद्यालयों में समिति बनाने के निर्देश दिए गए थे। समिति गठन से संबंधित सूचनाएं मांगी गई हैं।

chat bot
आपका साथी