नौ पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

आरोपितों ने गत 17 जून को गैस एजेंसी पहुंचकर जानमाल की धमकी दी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:26 PM (IST)
नौ पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
नौ पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

गोंडा : गैस एजेंसी मालिक को धमकी देने व धोखाधड़ी के मामले में पांच नामजद समेत नौ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला परसपुर थाना क्षेत्र का है।

कोतवाली बाराबंकी क्षेत्र के रसूलपुर गदिया निवासी मुन्नी देवी ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया। इसके जरिए बताया कि उन्होंने गैस एजेंसी के लिए दो लाख तीस हजार रुपये में दो अगस्त 2018 को जमीन बैनामा लिया था। संबंधित जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए चार लाख रुपये का ऋण लिया गया था। पीड़िता का आरोप है कि जमीन मालिक ने रुपये जल्द वापस करने की बात कहते हुए शाहपुर धनावां के बैंक में दो लाख 19 हजार रुपये जमा करा दिए। बाद में रुपये मांगने पर आरोपितों ने गत 17 जून को गैस एजेंसी पहुंचकर जानमाल की धमकी दी। थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सरैया गांव निवासी राजेश तिवारी, श्यामजी, धर्मेंद्र, जितेंद्र व पराना के विरुद्ध नामजद व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी