मांगलिक कार्यक्रम में असलहा लहराने के मामले में आठ नामजद समेत 50 पर मुकदमा

बिना अनुमति के हुआ था कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:02 AM (IST)
मांगलिक कार्यक्रम में असलहा लहराने के मामले में आठ नामजद समेत 50 पर मुकदमा
मांगलिक कार्यक्रम में असलहा लहराने के मामले में आठ नामजद समेत 50 पर मुकदमा

गोंडा : उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के डोहरीजीत डिक्सिर गांव में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम के दौरान शराब के नशे में नर्तकियों के संग ठुमके लगाने व असलहा लहराए जाने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

क्षेत्र के डोहरीजीत डिक्सिर गांव निवासी दयाशंकर सिंह के यहां मांगलिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम में दूरदराज से रिश्तेदार व करीबी लोग शामिल हुए। बताया जाता है कि नर्तकी नृत्य कर रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ लोग ठुमके लगाने लगे। गाने की फरमाइश पर झूम रहे युवक ने तमंचा लहराया। इसकी शिकायत किसी ने थाने पर कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष रतन पांडेय के मुताबिक कार्यक्रम को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई थी। कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल थे। दयाशंकर सिंह, जावेद व राजेश सिंह को हिरासत में लिया गया था। दयाशंकर सिंह का बेटा आकाश अयोध्या में जिम चलाता है। जहां अयोध्या जिले के पुरानी सब्जी मंडी निवासी जावेद प्रशिक्षक है। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है। इस मामले में आठ नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी