रजिस्टर में दर्ज करें शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्षता से करें निस्तारण

डीएम-एसपी ने मनकापुर व मोतीगंज में सुनीं समस्याएं किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:19 PM (IST)
रजिस्टर में दर्ज करें शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्षता से करें निस्तारण
रजिस्टर में दर्ज करें शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्षता से करें निस्तारण

गोंडा: शनिवार को जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कोतवाली मनकापुर व थाना मोतीगंज का औचक निरीक्षण किया। फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया।

मनकापुर में डीएम ने फरियादियों की शिकायतें रजिस्टर में दर्ज करने तथा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाए तथा शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करें।

जनसुनवाई के दौरान यहां 24 मामले आए। जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। 20 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। थाना मोतीगंज में तीन शिकायतें आईं। एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम व एसपी ने थाना परिसर, निर्माणाधीन आरक्षी बैरक का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण सामग्री इस्तेमाल करने, थाने में खड़े वाहनों की नीलामी कराने, थाना प्रांगण में बने तालाब का सुंदरीकरण कराने के लिए एसओ को निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने रजिस्टरों को चेक कर सारे रिकार्ड को अद्यतन करने, परिसर में साफ सफाई रखने, महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए समस्या का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर आइजीआरएस रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की पड़ताल की।

इनसेट

एसपी ने परखी हकीकत

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पहरे पर मौजूद आरक्षी शिखा चौधरी से उसके कर्तव्य के बारे में पूछा तो उसने तुरंत अलर्ट होकर अपनी राइफल तान दी। तेज आवाज में कहा रुको। महिला आरक्षी ने तीन बार रुकने की चेतावनी दी। इसके बाद उसने अपनी रायफल तान दी। पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षी की सराहना की।

chat bot
आपका साथी