डॉक्टर की लापरवाही से कट गई नवजात के सिर की हड्डी

डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही ने एक नवजात की जिदगी खतरे में डाल दी। गुरुवार को इसकी शिकायत लेकर परिवारजन जब नर्सिंग होम के डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर व उनके पति ने पीड़ित परिवार से अभद्रता की। इससे आहत आक्रोशित लोगों ने अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:25 PM (IST)
डॉक्टर की लापरवाही से कट गई नवजात के सिर की हड्डी
डॉक्टर की लापरवाही से कट गई नवजात के सिर की हड्डी

गोंडा : शहर के एक नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही ने एक नवजात की जिदगी खतरे में डाल दी। गुरुवार को इसकी शिकायत लेकर परिवारजन जब नर्सिंगहोम के डॉक्टर के पास पहुंचे तो वह व उनके पति ने पीड़ित परिवार से अभद्रता की। इससे आहत आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस मामले में डॉक्टर दंपती के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली नगर के साहबगंज मुहल्ले के रहने वाले ओमजी सिंह के मुताबिक उन्होंने 11 अक्टूबर को पत्नी वर्षा सिंह की डिलीवरी के लिए शहर के दुखहरणनाथ मंदिर के पास एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से नवजात बच्चे के सिर की हड्डी कट गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां एक महीने से नवजात का जीवन मुश्किल में फंसा हुआ है। बकौल पीड़ित वह इसकी शिकायत लेकर गुरुवार को नर्सिंग होम के डॉक्टर से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया तो महिला डॉक्टर व उनके पति ने अभद्रता करते हुए उन्हें धक्का मारकर अस्पताल से बाहर कर दिया। इस पर लोग आक्रोशित हो गए और अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। कोतवाल आलोक राव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिम्मेदार के बोल

-सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने के बाद जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी