मेजबान टीम को हराकर मेरठ की टीम बनी विजेता

तीन दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता संसू गोंडा उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ व खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में उतरौला रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 10:07 PM (IST)
मेजबान टीम को हराकर मेरठ की टीम बनी विजेता
मेजबान टीम को हराकर मेरठ की टीम बनी विजेता

गोंडा : उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ व खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में उतरौला रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। पहले दिन मेजबान टीम को हराकर मेरठ की टीम विजेता बनी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा व कबड्डी संघ के सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी, मुरादाबाद, झांसी, अयोध्या, सहारनपुर, लखनऊ, कानपुर ,आगरा गोरखपुर, चित्रकूट, मेरठ, आजमगढ़, विध्याचल व देवीपाटन मंडल की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन आजमगढ़ व विध्याचल के बीच मैच खेला गया। इसमें विध्याचल ने 41 अंक प्राप्त कर आजमगढ़ को हराया। दूसरा मैच मेरठ व देवीपाटन मंडल की टीम के बीच हुआ। इसमें मेरठ ने 36 अंक पाकर देवीपाटन मंडल को पराजित किया। तीसरा मैच चित्रकूट व आगरा के बीच हुआ। इसमें आगरा ने 21 अंक प्राप्त कर जीत दर्ज की। चौथा मैच लखनऊ और इलाहाबाद के बीच हुआ। इसमें इलाहाबाद ने 31 अंक प्राप्त कर लखनऊ को हरा दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुरेश कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, मोहम्मद अकरम, सत्येंद्र कुमार, राहुल तोमर, विनोद कुमार, राम प्रसाद पाल, उपेंद्र, रामपाल, पीके पांडेय, हुबलाल, प्रेम सिंह यादव, मनोज कुमार, अजीत यादव, बिहारी राम व निर्भय सिंह शामिल रहे। उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, बलरामपुर के क्रीड़ा अधिकारी एमएस चौधरी व प्रत्यूष राज आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी