शिक्षकों के अवशेष देयकों का हो भुगतान

गोंडा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:00 PM (IST)
शिक्षकों के अवशेष देयकों का हो भुगतान
शिक्षकों के अवशेष देयकों का हो भुगतान

गोंडा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर उन्हें सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की मांग की।

शिक्षक नेताओं ने मांग किया कि जिन शिक्षकों का चारों सत्यापन कार्यालय को प्राप्त हो चुका है उन अध्यापकों का अवशेष भुगतान तत्काल प्रभाव से कराया जाए। ऑडिट के दौरान वायरल वीडियो के क्रम में निलंबित शिक्षकों की बहाली सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही संबंधित ऑडिट टीम को काली सूची में डालने के साथ जांच कराई जाए। नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पंजिकाएं ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिविर लगाकर सामूहिक रूप से तैयार किया जाए। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत विद्यालयों में कनवर्जन कास्ट व खाद्यान्न आपूर्ति समय से न होने के कारण प्रधानाध्यापक द्वारा हजारों रुपये खुद से खर्च कर मध्यान्ह भोजन बनवाया जा रहा है जो कभी भी ठप हो सकता है। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को गिनाते हुए उसके निस्तारण की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, मंत्री विजय नरायन पांडेय, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार ¨सह, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, राजेंद्र प्रकाश तिवारी, इंद्रप्रताप ¨सह, केके ओझा, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार ¨सह, मनोज कुमार ¨सह, आशुतोष शुक्ल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, राजमंगल, जगदंबा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी