उप शिक्षा निदेशक ने किया लोकार्पण

द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:06 AM (IST)
उप शिक्षा निदेशक ने किया लोकार्पण
उप शिक्षा निदेशक ने किया लोकार्पण

गोंडा : अमर शहीद बाबू द्वारिका सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय खजुरी में गुरुवार को विद्यालय के प्रबंधक रहे स्वर्गीय राम नवल सिंह की दूसरी पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में बने नये भवन का लोकार्पण उप शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विकास में राम नवल सिंह का विशेष योगदान है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रुद्र बहादुर सिंह उर्फ हेमू सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनको मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी