शिक्षा से ही समाज व देश का होगा विकास

गोंडा : शिक्षित व्यक्ति ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकता है। शिक्षा से ही समाज व देश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:00 PM (IST)
शिक्षा से ही समाज व देश का होगा विकास
शिक्षा से ही समाज व देश का होगा विकास

गोंडा : शिक्षित व्यक्ति ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकता है। शिक्षा से ही समाज व देश का विकास हो सकता है। इसलिए सभी को पूरी लगन के साथ पढ़ाई करना चाहिए। जिससे समाज को बेहतर बनाने में योगदान दे सकें। इस प्रकार के आयोजन से व्यक्तित्व में निखार आता है। उक्त बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दर्जीकुआं में आयोजित शैक्षिक अधिगम एवं स्वच्छता कार्यशाला में मुख्य अतिथि डीआईजी एके राय ने कहीं।

मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा प्रगति मिश्र के गीत की सभी ने सराहना की। शिक्षा का आधुनिक स्वरूप एवं शैक्षिक मूल्यांकन विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गयी। प्राचार्य व देवीपाटन मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मृदुला आनंद ने बताया कि कार्यशाला में बीटीसी के प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी मिलेगी। उन्हें आत्मरक्षा के टिप्स देने के साथ ही स्वच्छता व शैक्षिक उन्नयन के लिए बताया जाएगा। एंटीरोमियो टीम ने छात्राओं को सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। डॉ. रीतू ¨सह, मोहम्मद अहमद, ज्ञान बहादुर, विजय कुमार पांडेय व मोहम्मद रफीक, दिवाकर सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी