कस्बों में होंगे जलनिकासी के इंतजाम, जिला पंचायत ने खोला खजाना

बारिश के मौसम में जलनिकासी सबसे बड़ी समस्या है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:45 PM (IST)
कस्बों में होंगे जलनिकासी के इंतजाम, जिला पंचायत ने खोला खजाना
कस्बों में होंगे जलनिकासी के इंतजाम, जिला पंचायत ने खोला खजाना

गोंडा : बारिश के मौसम में जलनिकासी सबसे बड़ी समस्या है। गांव तो दूर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में भी पानी भरा रहता है। ऐसे में लोगों को न सिर्फ आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बल्कि, स्थानीय लोग भी जलभराव की समस्या से परेशान रहते हैं। कस्बों में जलनिकासी की समस्या का समाधान कराने के लिए जिला पंचायत ने खजाना खोल दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के 13 बाजारों में नाला निर्माण कराया जाएगा। इससे करीब दस हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। 15 परियोजनाओं के लिए 13.67 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कहां किस कस्बे में बनेगा नाला

- गोंडा-बहराइच मार्ग पर आर्यनगर बाजार

- गोंडा-तरबगंज मार्ग पर पथरी बाजार

- आर्यनगर-कर्नलगंज मार्ग पर कौड़िया बाजार। इससे नकली व जहरीली शराब के व्यवसाय पर तो रोक लगेगा ही, साथ ही नशे की हालत में दुकान पर अभद्रता करने वालों का भी रिकार्ड दर्ज होगा।

- गोंडा-बहराइच मार्ग पर मल्लापुर बाजार

- गोंडा-उतरौला मार्ग पर सालपुर बाजार

- गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर महराजगंज जयप्रभाग्राम

- काशीपुर-महराजगंज में जूनियर हाईस्कूल मार्ग

- तरबगंज-नवाबगंज मार्ग पर दुर्जनपुर बाजार

- बेलसर में अमदही बाजार

- बेलसर में पकड़ी बाजार

- तरबगंज में मनहना बाजार

- बेलसर में बनुआ बाजार

- बेलसर में बरौली बाजार दुकान के पीछे बनेगा सामुदायिक शौचालय

- जिला पंचायत ने प्रधान डाकघर के सामने निर्मित दुकानों के पीछे सामुदायिक शौचालय कराने का फैसला किया है। इसपर 45.32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे दुकानदार के साथ ही अन्य लोगों को भी सुविधा मिलेगी। 56.44 लाख से बनेगी सड़क

वजीरगंज ब्लाक में जिला पंचायत एक सड़क बनवाएगी। ग्राम पंचायत परसिया के मल्लाहन पुरवा पक्की सड़क से अवधेश तिवारी के घर होते हुए परसिया नाऊपुरवा तक पक्की सड़क का लेपन होगा। इसके लिए 56.44 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। --------------

ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में जलनिकासी की व्यवस्था के लिए नाला निर्माण की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। आनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करके कार्य शुरू कराया जाएगा।

- आरके चौधरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, गोंडा

chat bot
आपका साथी