डेंगू का प्रकोप बढ़ा, दस और मरीज मिले

आज दर्जीकुआ के पास हुई सड़क दुर्घटना में खोंडारे थाना क्षेत्र के दोनों चौकीदार केशव नगर ग्रंट निवासी राजकुमार जो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:10 AM (IST)
डेंगू का प्रकोप बढ़ा, दस और मरीज मिले
डेंगू का प्रकोप बढ़ा, दस और मरीज मिले

गोंडा: मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दस और मरीज मिले हैं। संचारी रोग विभाग से आई सूचना के बाद संबंधित क्षेत्रों में सत्यापन के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। टीमों ने पहुंचकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है। जिले में अब तक डेंगू के कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं।

लखनऊ स्थित संचारी रोग कार्यालय से सीएमओ को भेजी गई सूची में वजीरगंज के प्रदीप सिंह, पंतनगर केशव, बालपुर गीता, गायत्रीपुरम यूपी सिंह, जमुनहा अखिलेश, सिविल लाइंस केके मौर्य, मनकापुर कलीम, प्रमोद शुक्ल, कटरा बाजार के सुजीत कुमार व प्रज्ञापुरम कॉलोनी की प्रतिभा शुक्ला को डेंगू से पीड़ित बताया गया है। दी गई जानकारी

- जिला मलेरिया अधिकारी मोबीन अहमद ने बालपुर बाजार में पहुंचकर दवाओं का छिड़काव कराया। साथ ही अन्य के खून के नमूने लिए। लोगों को सावधानी बरतने की सीख दी है। प्रभारी सीएमओ डॉ. देवराज ने डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। तैयार होगी केस हिस्ट्री

- डेंगू के हर मरीज की केस हिस्ट्री तैयार की जाएगी। यह देखा जाएगा कि कोई और तो बीमारी से नहीं ग्रसित है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सतीश कुमार का कहना है कि सूचना मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी