डेंगू के चार और मरीज मिले, प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी

गोंडा 83 तक पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या डीपीआरओ व ईओ को पत्र लिखने की तैयारी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:44 PM (IST)
डेंगू के चार और मरीज मिले, प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी
डेंगू के चार और मरीज मिले, प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी

संसू, गोंडा: डेंगू का संकट बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को डेंगू के चार और मरीज मिले हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। ब्लड

बैंक में 16 यूनिट प्लेटलेट्स का स्टाक शेष बचा है।

मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में आए 12 मरीजों की डेंगू की जांच की गई। इसमें से चार में डेंगू की पुष्टि होने के बाद इन्हें डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है। डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या के बाद भी प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई न किए जाने का मामला आने के बाद लिखा पढ़ी की तैयारी की जा रही है। सीएमओ डा. आरएस केसरी ने जिला मलेरिया अधिकारी को इसके लिए निर्देश दिया है। ------------

हर दिन हो रही पांच यूनिट प्लेटलेट्स की खपत

- प्लेटलेट्स की मांग बढ़ती जा रही है। ब्लड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक प्रतिदिन पांच यूनिट प्लेटलेट्स की मांग है। वर्तमान में 16 यूनिट प्लेटलेटट्स उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त निजी ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट्स पर ज्यादा जोर है। ------------------------

योगाचार्य की सलाह

- योगाचार्य सुंधाशु द्विवेदी ने कहा कि तुलसी के पत्तों को गर्म पानी में उबाल लें। इसके बाद इस पानी को पिएं। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है। इसे दिन में चार बार पी सकते हैं। डेंगू बुखार में मेथी की पत्तियों को उबालकर चाय बनाकर पिएं। पपीते के पत्ते भी काफी असरदार होते हैं। इसका जूस पीने से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ता है।

chat bot
आपका साथी