व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पारा ऊंचवा निवासी राजेश दूबे (40) की गुजरात के सूरत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद पैतृक आवास लाया जा रहा है। परिवारजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। भरहापारा के ऊंचवा निवासी राजेश दूबे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:19 AM (IST)
व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गोंडा : वजीरगंज क्षेत्र के भरहापारा उंचवा निवासी राजेश दुबे (40) की गुजरात के सूरत शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

राजेश सूरत में व्यवसाय करते थे। पिता रामबिलास दुबे ने बताया कि बुधवार की देर शाम उन्हें फोन से उनके बेटे की मृत्यु होने की सूचना दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि उन्हें जो स्थिति बताई गई व फोटो देखने के बाद यकीन है कि उनके बेटे हत्या की गई है। शव का पोस्टमॉर्टम सूरत में ही कराकर घर लाया जा रहा है। राजेश का पुत्र रितेश (17) व बेटी सपना (15) मां के साथ अयोध्या के फैजाबाद शहर में रहकर पढ़ते हैं।

chat bot
आपका साथी