आज सीएम गोंडावासियों को देंगे 10.12 अरब रुपये की सौगात

गोंडा मेडिकल कालेज के शिलान्यास के साथ ही कर सकते हैं कई बड़ी घोषणाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:41 PM (IST)
आज सीएम गोंडावासियों को देंगे 10.12 अरब रुपये की सौगात
आज सीएम गोंडावासियों को देंगे 10.12 अरब रुपये की सौगात

संसू, गोंडा : बुधवार को जिले के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कालेज शिलान्यास के साथ ही कई बड़ी सौगात देंगे। 10.12 अरब रुपये के लागत की 142 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करने के साथ ही मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलेंगे। कार्यक्रम में विभागवार उत्पादों के स्टाल लगाने के साथ ही हितलाभ का भी वितरण होगा।

----------

नंबर गेम

- 142 कुल परियोजनाओं का होगा शिलान्यास/लोकार्पण

- 522 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं में शामिल

- 10.12 अरब रुपये के लागत की है परियोजनाएं

- 95 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

- 47 परियोजनाएं लोकार्पण के लिए तैयार

------------- विभाग खंडवार परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

-----------

विभाग-परियोजना-लंबाई-लागत

लोनिवि प्रांतीयखंड-38-158.48-49330.12

लोनिवि खंड-एक-16-46.62-2448.81

लोनिवि खंड-दो-49-315.60-40111.22

उप्र आवास विकास परिषद-01-00.00-18.25

यूपी सिडको-24-00.00-815.76

उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ-05-00.00-909.52

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग-02-1.30-343.03

सेतु निगम-02-00.00-1887.21

यूपीपीसीएल-02-00.00-130.38

पंचायतीराज विभाग-03-00.00-5219.01

नोट : लंबाई किलोमीटर व लागत लाख रुपये में है।

-------------

तरबगंज को मिली दो सड़क परियोजनाओं की सौगात

- तरबगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को दो नई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। ये सड़क बनने से क्षेत्र की करीब पांच लाख आबादी को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। सड़क खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने सड़क निर्माण को लेकर सदन में भी मामला उठाया था। झंझरी-तरबगंज मार्ग व तरबगंज-अमदही बंधा मार्ग के चौड़ीकरण व सु²ढ़ीकरण की परियोजना को शासन से स्वीकृति मिल गई है। इन दोनों सड़कों के निर्माण पर 81.18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 30.800 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये की प्रथम किस्त आवंटित कर दी गई है। विधायक ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

-----------

तैयारियों का लिया जायजा

- मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विधायक प्रेम नरायन पांडेय, विधायक बावन सिंह, मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव, डीएम मार्कण्डेय शाही, एसपी संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी