स्वच्छता का लें संकल्प, खुशहाली है विकल्प

गोंडा : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को शौच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:15 PM (IST)
स्वच्छता का लें संकल्प, खुशहाली है विकल्प
स्वच्छता का लें संकल्प, खुशहाली है विकल्प

गोंडा : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को शौचालय निर्माण से होने वाले फायदे के साथ ही आसपास साफ-सफाई के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। सोमवार को बेलसर ब्लॉक के डिड़सिया कला गांव में सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल ने शौचालय न बनवाने वाले परिवारों के घर जाकर वार्ता किया। लोगों को शौचालय से होने वाले फायदे के साथ ही स्वच्छता के महत्व बताए। लोगों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने खुद ही पहले शौचालय निर्माण के गड्डे की खोदाई किया, इसके बाद मैप में बनाकर शौचालय निर्माण के तरीके बताए। ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के साथ ही आसपास साफ-सफाई के लिए स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। वहीं, एडीओ पंचायत तरबगंज दामोदर शुक्ल ने खजुरी गांव का औचक निरीक्षण कर शौचालय निर्माण का जायजा लिया। स्वच्छाग्राही व प्रधान को लक्ष्य के अनुसार शौचालय निर्माण कराकर गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने को कहा गया। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बेसलाइन सर्वे के अनुसार शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं। सचिवों को एमआइएस फी¨डग के साथ ही लक्ष्य के अनुसार फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। झंझरी, पंडरीकृपाल, रुपईडीह, मुजेहना, इटिरयाथोक, मनकापुर, छपिया, बभनजोत, कर्नलगंज, परसपुर,

हलधरमऊ, कटराबाजार, तरबगंज, बेलसर, वजीरगंज व नवाबगंज के एडीओ पंचायत से रिपोर्ट मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी