तीन हजार प्राथमिक स्कूलों में आज से शुरू होगी पढ़ाई

संसू गोंडा सोमवार का दिन खास है। 11 माह से बंद चल रहे कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल ख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:25 PM (IST)
तीन हजार प्राथमिक स्कूलों में आज से शुरू होगी पढ़ाई
तीन हजार प्राथमिक स्कूलों में आज से शुरू होगी पढ़ाई

संसू, गोंडा : सोमवार का दिन खास है। 11 माह से बंद चल रहे कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। सरकार से मिले निर्देश के क्रम में सोमवार से बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व परिषदीय स्कूलों में एक से पांच की कक्षा संचालित की जाएगी। कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन कराया गया है।

कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए मार्च 2020 के बाद अब स्कूलों में कक्षा शिक्षण प्रारंभ होगा। अभी तक बच्चे घरों में थे। शिक्षक ऑनलाइन शिक्षा दे रहे थे। अब वह विद्यालय में पढ़ाई करेंगे। दस फरवरी से उच्च प्राथमिक व निजी विद्यालयों में छह से आठ के छात्रों की पढ़ाई चल रही है। छात्रों को संक्रमण से बचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। राज्य स्तर से भी विद्यालयों की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है।

----------------- एमडीएम योजना का होगा संचालन

- शिक्षकों को विद्यालय में छात्रों को पका-पकाया भोजन देने का निर्देश दिया गया है। रसोई की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों को भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेने की जिम्मेदारी दी गई है। -------------------

स्कूलों के लिए जारी गाइडलाइन

- हर दिन विद्यालय भवन व परिसर की साफ-सफाई कराई जाएगी।

- विद्यालय में बिना मास्क के प्रवेश नहीं होगा।

- छात्र-छात्राओं का बार-बार हाथ धुलवाना है।

- विद्यालय में स्वच्छता सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

- कक्षा शिक्षण के दौरान दरवाजे व खिड़कियां खुला रखना है।

- कोविड 19 से सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय में अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

-स्वच्छ पेयजल व जलनिकासी का उचित प्रबंध करना है।

- विद्यालय में प्राथमिक उपचार के लिए फ‌र्स्ट एड बॉक्स रखना अनिवार्य है।

---------------------

जिम्मेदार के बोल

- देवीपाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन ने बताया कि सोमवार से प्राइमरी स्कूलों में कक्षा शिक्षण शुरू कराया जा रहा है। इसको लेकर साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अध्यापकों को अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर छात्रों को स्कूल बुलाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी