झालीधाम आश्रम में परिक्रमा कल, तैयारियां पूरी

गोंडा : शनिवार को एक दिवसीय झाली धाम आश्रम में आयोजित परिक्रमा तथा मेला में हजारों की संख्या में श्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:16 PM (IST)
झालीधाम आश्रम में परिक्रमा कल, तैयारियां पूरी
झालीधाम आश्रम में परिक्रमा कल, तैयारियां पूरी

गोंडा : शनिवार को एक दिवसीय झाली धाम आश्रम में आयोजित परिक्रमा तथा मेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं। 17 नवंबर को प्रात: 9 बजे से आश्रम में परिक्रमा की शुरुआत होगी। इसकी अगुआई आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी नर¨सह दास महाराज द्वारा की जाएगी। बताया गया कि यहां आठ वर्ष की अवस्था में स्वामी राममिलन दास महाराज ने वैराग्य जीवन धारण किया था तथा वह 14 वर्ष तक समाधि में लीन रहे। एसडीएम सदर एसएन तिवारी ने बताया कि परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार, आश्रम व मेला स्थल की साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत खरगूपुर के अधिशासी अधिकारी शिवमजी द्विवेदी के साथ ही एडीओ पंचायत रुपईडीह को निर्देशित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर विवेक ¨सह को निर्देश दिए गए हैं। संयोजक ज्ञान प्रकाश शुक्ल तथा आशीष त्रिपाठी ने बताया कि परिक्रमा में रामधुन के साथ ही आकर्षक झांकियों को भी शामिल किया जाएगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

-प्रभारी निरीक्षक विवेक ¨सह ने बताया कि शनिवार को परिक्रमा व मेला क्षेत्र में डह सब इंस्पेक्टर, 10 महिला आरक्षी, डेढ़ सेक्शन पीएसी, 40 कांस्टेबल तथा 20 रिक्रूट आरक्षी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि परिक्रमा व मेला की पूर्व संध्या पर ही सुरक्षा बल को तैनात किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी