डोंगा व बैलगाड़ी पूजन आज, पेराई सत्र होगा शुरू

गोंडा : मैजापुर चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:55 PM (IST)
डोंगा व बैलगाड़ी पूजन आज, पेराई सत्र होगा शुरू
डोंगा व बैलगाड़ी पूजन आज, पेराई सत्र होगा शुरू

गोंडा : मैजापुर चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ व हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। पेराई सत्र 2018-19 के शुरू होने से पहले मिल कर्मचारियों ने 24 घंटे का

अनवरत पाठ सोमवार को शुरू किया जो मंगलवार को हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। गन्ना महाप्रबंधक पीके चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष डोंगा पूजन से पूर्व यह अखंड पाठ कराया जाता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को गन्ना विभाग के अधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और किसानों द्वारा मिल में डोंगा व बैलगाडी पूजन किया जाएगा। इस मौके पर सीजीएम नीरज बंसल, गन्ना प्रबंधक जावेद खान, दिनेश ¨सह, अजीत ¨सह, केसी मिश्रा, केके वर्मा, नरेंद्र मिश्रा, संतोष तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी