नहीं बदला ट्रांसफार्मर, दो माह से छाया अंधेरा

बलरामपुर : मथुरा बाजार में जले विद्युत ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका है। जिससे बाजार में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:49 PM (IST)
नहीं बदला ट्रांसफार्मर, दो माह से छाया अंधेरा
नहीं बदला ट्रांसफार्मर, दो माह से छाया अंधेरा

बलरामपुर : मथुरा बाजार में जले विद्युत ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका है। जिससे बाजार में करीब 50 से अधिक घरों में अंधेरा छाया हुआ है। जबकि ललिया के रतोही गांव में दो माह बाद भी जले ट्रांसफार्मर को बदलने की जहमत विद्युत विभाग के अफसर नहीं उठा रहे हैं। जिससे ग्रामीण ढिबरी की रोशनी में रात बिताने को मजबूर हैं।

मथुरा बाजार निवासी विनोद कुमार सोनी व प्रताप नारायण सैनी ने बताया कि मस्जिद के पीछे लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाजार के 50 घरों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। वहीं दूसरी तरफ ललिया के नई बाजार में रतोही के निकट लगा दस केवी ट्रांसफार्मर करीब दो माह पहले जल गया था। जिससे करीब 30 से अधिक घरों की बिजली गुल है। बताया कि शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग के अफसरों की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि संबंधित अवर अभियंता को ट्रांसफार्मर बदलवाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी