अस्पताल में किए जाएं सुरक्षा के प्रबंध

गोंडा: प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार ¨सह ने मारपीट की घटनाओं पर नियंत्रण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:24 PM (IST)
अस्पताल में किए जाएं सुरक्षा के प्रबंध
अस्पताल में किए जाएं सुरक्षा के प्रबंध

गोंडा: प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार ¨सह ने मारपीट की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए प्रभावी सुरक्षा प्रबंध करने के साथ ही रिटायर्ड सैन्य कर्मियों को सुरक्षा के लिए अस्पतालों में तैनात करने की मांग की है।

प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। जिसमें सातवें वेतन आयोग के क्रम में भत्ता देने, विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनकी विशेषज्ञता के सापेक्ष वेतन देने, पोस्टमार्टम भत्ता प्रति केस 100 से बढ़ाकर दो हजार रुपये करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की है। साथ ही चिकित्साधिकारियों के खिलाफ चल रहीं जांचें छह माह में निस्तारित की जाएं।

chat bot
आपका साथी