पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर फंसे 19 बीएलओ

गोंडा : विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:11 PM (IST)
पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर फंसे 19 बीएलओ
पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर फंसे 19 बीएलओ

गोंडा : विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। एसडीएम सदर ने 19 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। एडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचक नामावली को लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चला रहा है। बीते 9 सितंबर को तहसील क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान का आयोजन किया गया था। विशेष अभियान के तहत बीएलओ को मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर लोगों से दावा व आपत्तियां प्राप्त करनी थी। तहसीलदवारा कराए गए औचक निरीक्षण में मेहनौन, गोंडा सदर व कटराबाजार विधानसभा क्षेत्र के 19 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए थे। निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य में रुचि न लेने के साथ ही विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के लिए एसडीएम सदर एसएन त्रिपाठी ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र ने बताया कि सदर तहसील में अनुपस्थित रहे बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश बीडीओ पंडरीकृपाल, इटियाथोक व रुपईडीह, बीईओ नगर क्षेत्र, झंझरी व रुपईडीह, सीडीपीओ नगर क्षेत्र, पंडरीकृपाल व मुजेहना के साथ ही ईओ नगर पालिका परिषद गोंडा को दिए गए हैं।

इनपर होगी कार्रवाई

- मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ फूलचंद, दयाराम, राकेश कुमार ¨सह, राम नरायन वर्मा व आशा देवी, गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ रेखारानी, सुमन शर्मा, चंद्र नरायन मिश्र, अमित राय, कैलाश पति शर्मा, आशा तिवारी, कमरजहां, रुबीबानो, संगीता, नरायन देवी, भोलानाथ, यमरान, कटराबाजार विधानसभा क्षेत्र के जय प्रकाश व अरुण कुमार अनुपस्थित पाए गए थे।

chat bot
आपका साथी