गांव में पक्का होगा संपर्क मार्ग, बनेगी सीसीरोड

गोंडा : गांवों में जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा देने के लिए सीसीरोड बनाई जाएगी, इसके अलावा कच्चे स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:11 PM (IST)
गांव में पक्का होगा संपर्क मार्ग, बनेगी सीसीरोड
गांव में पक्का होगा संपर्क मार्ग, बनेगी सीसीरोड

गोंडा : गांवों में जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा देने के लिए सीसीरोड बनाई जाएगी, इसके अलावा कच्चे संपर्क मार्ग को भी पक्का किया जाएगा। जिला पंचायत समिति की बैठक में 508 लाख रुपये की अनुपूरक कार्ययोजना को मंजूरी दी गई है।

मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में समिति की सामान्य बैठक जिपं अध्यक्ष केतकी ¨सह की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सत्यपाल ने सदन को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में विकास कार्य कराने के लिए अनुपूरक कार्ययोजना का अनुमोदन होना है। जिसके तहत गांवों में 508 लाख रुपये की लागत से सीसीरोड व संपर्क मार्ग का लेपन कार्य कराया जाएगा। जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बड़े व्यवसाइयों पर संपत्ति व विभव कर लगाने के लिए प्रस्ताव पेश लाया गया। सदन को बताया कि गया ऐसे व्यापारी जिनकी आयकर योग्य कमाई हरसाल 20 हजार रुपये से अधिक है, उनपर यह कर लगाया जाएगा। इससे जिला पंचायत को प्रत्येक वर्ष 20.88 लाख रुपये की कमाई होगी। इसके अलावा जिले में बंद पड़े कांजीहाउस को संचालित करने के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मचारियों को रखने के लिए भी प्रस्ताव रखा गया। जिला पंचायत में प्रचलित उप विधियों के संशोधन व नई उपविधियों के गठन संबंधी सभी प्रस्ताव को ध्वनिमत से पास कर दिया गया। बैठक में विधायक प्रेमनरायन पांडेय, एमएलसी रणविजय ¨सह, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नानबच्चा पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी