लीड : सिटीजन फीडबैक में गोंडा ने मंडल में मारी बाजी, आगे आने की तैयारी

- स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जागरूक करने की मुहिम बनाई गई रणनीति - स्थानीय निकाय निदेशक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:34 PM (IST)
लीड : सिटीजन फीडबैक में गोंडा ने मंडल में मारी बाजी, आगे आने की तैयारी
लीड : सिटीजन फीडबैक में गोंडा ने मंडल में मारी बाजी, आगे आने की तैयारी

- स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जागरूक करने की मुहिम, बनाई गई रणनीति

- स्थानीय निकाय निदेशक ने वीडियो कान्फ्रेंसिग से ली जानकारी

संसू, गोंडा: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर चल रहे सिटीजन फीडबैक में देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में गोंडा ने बाजी मारी है। अब तक 33 हजार लोगों ने इस पर फीडबैक दिया है। प्रदेश में सिटीजन फीडबैक में आगे आने के लिए नगर पालिका की टीम लोगों से संवाद करने में लगी हुई है। वहीं, स्थानीय निकाय की निदेशक शकुंतला ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए कार्यक्रमों की समीक्षा की।

देवीपाटन मंडल के नगर निकायों में इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर फीडबैक चल रहा है। ऐसे में गोंडा में अब तक 33 हजार 311 ने हिस्सा लिया है। इसके अतिरिक्त बहराइच में 9517, बलरामपुर में 3779, श्रावस्ती में 1162 ने सिटीजन फीडबैक दिया है। ईओ विकास सेन ने बताया कि फीडबैक 31 मार्च तक दिया जा सकेगा। इसके लिए वार्डों में गठित वार्ड प्रोत्साहन समितियों को लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक नितेश राठौर,जिला समन्वयक मीनाक्षी सिंह, संदीप तिवारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। पालिकाध्यक्ष उजमा राशिद ने आम लोगों का स्वच्छ सर्वेक्षण में सक्रिय सहभागिता करने का आह्वान किया है।

----------------

इन बिदुओं पर देना होगा जवाब

- क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है?

- क्या आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर की रैंक जानते हैं?

- स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में आपके शहर का क्या स्थान था?

- आप अपने पड़ोस के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे?

- 0-10 के पैमानेपर आप अपने शहर को अपने व्यावसायिक-सार्वजनिक क्षेत्रों में स्वच्छता स्तर पर कितने अंक देना चाहेंगे।

- क्या आपसे हमेशा अपने कचरा संग्राहक को सूखा और गीला कचरा अलग देने के लिए कहा जाता है?

- आप अपने शहर के सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे?

chat bot
आपका साथी