निश्शुल्क वितरित करने को भेजी गई किताबें बीआरसी पर डंप

परिषदीय स्कूलों में छात्रों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:52 PM (IST)
निश्शुल्क वितरित करने को भेजी गई किताबें बीआरसी पर डंप
निश्शुल्क वितरित करने को भेजी गई किताबें बीआरसी पर डंप

गोंडा : परिषदीय स्कूलों में छात्रों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित कराने में शिथिलता बरती जा रही है। मुख्यालय से भेजी गई किताबें ब्लाक संसाधन केंद्र पर डंप हैं। छात्रों के हाथ खाली हैं। इससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थी बिना किताबों के ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने तत्काल पुस्तक वितरित कराने का निर्देश दिया था, लेकिन यहां निर्देशों का असर नहीं दिख रहा है। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।

धानेपुर के मुजेहना ब्लाक में 94 प्राथमिक, 20 उच्च प्राथमिक व 14 कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराई गई है। डेढ़ वर्ष बाद छात्र विद्यालय पहुंचे तो वह खाली हाथ हैं। यहां मुख्यालय से भेजी गईं किताबें ब्लाक संसाधन केंद्र पर डंप हैं। छात्र बिना किताब के ही पढ़ाई करने को विवश हैं। बीईओ सत्य प्रकाश ने बताया कि माधवगंज न्याय पंचायत में ही पुस्तक वितरण कराया गया है। शेष नौ न्याय पंचायतों के विद्यालयों में शीघ्र वितरण व्यवस्था कराई जाएगी। यही हाल परसपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर देखने को मिल रहा है। यहां भी किताबें डंप हैं। इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाठ्य पुस्तक वितरण में बरती जा रही शिथिलता, छात्रों को हो रही परेशानी।

--------------

- खंड शिक्षा अधिकारियों किताब वितरित कराने का निर्देश दिया गया है। वितरण की समीक्षा की जा रही है। शिथिलता मिलने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

- डा. विनय मोहन वन,बीएसए गोंडा ----------------- कार्यक्रम आयोजित

गोंडा : दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में अमृत महोत्सव के अवसर पर मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत ने बताया कि अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। (संसू)

chat bot
आपका साथी