जुलूस व झांकी निकालने पर पाबंदी

कजरी तीज पर नहीं हो सकेगा जलाभिषेक पंडालों में मूर्ति स्थापना पर रोक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:07 PM (IST)
जुलूस व झांकी निकालने पर पाबंदी
जुलूस व झांकी निकालने पर पाबंदी

गोंडा : कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस बार कजरी तीज, मुहर्रम तथा गणेश उत्सव के दौरान सामूहिक पूजा अथवा कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसको लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम डॉ. नितिन बंसल ने की। 21 अगस्त को पड़ रही कजरीतीज के दौरान नगर के दुखहरणनाथ मंदिर तथा खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। दोनों मंदिरों में कजरीतीज के दिन जलाभिषेक नहीं होगा। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक आरके नैयर ने अधिकारियों को इसके लिए अभी से तैयारी करने, आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। बताया कि कोई भी जुलूस, झांकी नहीं निकाली जाएगी। किसी भी दशा में भीड़ एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। डीएम ने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा-पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी और न ही शोभा यात्रा की अनुमति होगी। इसी प्रकार मुहर्रम पर किसी प्रकार के जुलूस, ताजिया आदि की अनुमति कतई नहीं होगी। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में धर्म-गुरुओं से संवाद स्थापित कर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई की जाए। एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, एएसपी महेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, ज्ञानचंद्र गुप्ता, लक्ष्मीकांत गौतम, कृपाशंकर कनौजिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी