आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को आएगी पीएम की पाती

गोंडा: कैंसर, हृदय रोग से संबंधित बीमारी से जूझ रहे गरीबों को अब इलाज के लिए भटकना नह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:32 PM (IST)
आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को आएगी पीएम की पाती
आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को आएगी पीएम की पाती

गोंडा: कैंसर, हृदय रोग से संबंधित बीमारी से जूझ रहे गरीबों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बेहतर उपचार के लिए शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना से ऐसे मरीजों का उपचार कराया जाएगा। इसके लिए उनका पंजीकरण करके उन्हें कार्ड वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया है।

जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक डॉ. आरपी ¨सह ने बताया कि आयुष्मान भारत के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला व महिला में अलग से कक्ष बनाया गया है। इसमें 1350 प्रकार के मेडिकल पैकेज की सुविधा मिलेगी। सर्जरी से लेकर दवाओं तक पर भी खर्च किया जाएगा। जिला प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि लाभार्थियों को प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र भी आएगा। वैसे पहले ही मोबाइल पर मैसेज के जरिए भी जानकारी दी गयी है।

चयनित अस्पताल

- जिला पुरुष चिकित्सालय गोंडा

- जिला महिला चिकित्सालय गोंडा

- एससीपीएम हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, गोंडा

- गायत्री नर्सिंग होम, गोंडा

- आशा देव मेमोरियल सर्जिकल एंड मैटरनिटी सेंटर गोंडा

लाभार्थी एक नजर में

काजीदेवर में 14637, इटियाथोक में 8215, पड़रीकृपाल में 8936, मुजेहना में 11028, वजीरगंज मं 10519, नवाबगंज में 17148, तरबगंज में 9307, बेलसर में 13170, परसपुर में 14254, हलधरमऊ में 10492, कर्नलगंज में 14513, कटरा बाजार में 14001, रुपईडीह में 14303, मनकापुर में 13383, मसकनवां में 10469, बभनजोत में 9474 व गोंडा अरबन में 6710

रखें जानकारी

- डाटा 2011 में सूचीबद्ध परिवार को इसमें शामिल किया गया है। जिसका सत्यापन जिला पुरुष व महिला अस्पताल में स्थापित किए गए आयुष्मान भारत के कक्ष में अपना आधार कार्ड अथवा कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ ही राशन कार्ड के माध्यम से करवाया जा सकता है। यही नहीं, कोई भी व्यक्ति वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट मेरा डॉट पीएमजीएवाइ डॉट जीओबी डॉट इन पर लॉगिन करके नाम व पात्रता की जांच कर सकता है। इसमें परिवार की संख्या एवं आयु का कोई बंधन नहीं है। सूचीबद्ध अस्पतालों में इससे सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

कोट

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू हो गई है। जिसके तहत जिले में दो लाख 559 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। इन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।

- डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ गोंडा

chat bot
आपका साथी