दो आरोपितों की संपत्ति कुर्क, 30 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

अलग-अलग थानों के 30 अपराधियों को गुंडा घोषित करने की नोटिस जारी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:23 PM (IST)
दो आरोपितों की संपत्ति कुर्क, 30 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई
दो आरोपितों की संपत्ति कुर्क, 30 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

संसू, गोंडा : अपराधियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही का एक्शन जारी है। शुक्रवार को डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरोह के सरगना पंकज उर्फ कल्लू निवासी छोटा दरवाजा थाना वजीरगंज व राजकुमार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। आरोपितों की पांच लाख 95248 रुपये की संपत्ति प्रशासन ने कब्जे में लिया है।

इसके साथ ही राधेश्याम दुबे निवासी दुबेपुरवा पकड़ी बाजार थाना तरबगंज का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग थानों के 30 अपराधियों को गुंडा घोषित करने की नोटिस जारी कर दी गई है। इनमें इजहार निवासी ईदगाह टोला व सदानंद गोस्वामी निवासी सुक्खनपुरवा थाना कटरा बाजार, पवन निवासी रामगढ़ कर्नलगंज, रिजवान व मोहर्रम अली निवासी तमंचे पुरवा कौड़हा थाना कटरा बाजार, इंद्रसेन निवासी रामगढ़ कर्नलगंज, संगमलाल तिवारी निवासी फोर्बिसगंज कोतवाली नगर, राजकुमार उर्फ बलवंत उर्फ विवेक निवासी शुकुलपुरवा, शिवम कौशल निवासी ददुवा बाजार कोतवाली नगर, अंशू निवासी गरीबी पुरवा, सलीम पेंटर उर्फ चिरई निवासी कांशीराम कालोनी, पवन कुमार सिंह, नानबाबू, निहाल, अनीश व शंकर उर्फ शिव शंकर निवासी थाना वजीरगंज, नक मोहम्मद उर्फ नेकू निवासी नगर कोतवाली नगर, सीताराम निवासी कुड़िया कोतवाली देहात, पप्पू पांडेय निवासी सुभागपुर व संतोष बानधुनिया, राजू यादव निवासी भदवा सोमवंशी, बाबादीन निवासी सालपुर धौताल कोतवाली देहात, घनश्याम निवासी कटरा बाजार, मुनक्के उर्फ गया प्रसाद निवासी राजगढ़ कटरा, रमेश कुमार मौर्य निवासी मुराइन पुरवा खेमपुर कटरा, बेंचू निवासी तमंचेपुर कौड़हा कटरा बाजार, मोती व मोल्हू निवासी मद्दो बाजार कटरा, राकेश निवासी पिपरा इस्माइल, चिनके उर्फ जगराम निवासी रामगढ़ थाना खोड़ारे शामिल हैं। पढ़ें अन्य खबरें..

मारपीट में पति-पत्नी समेत चार घायल, मुकदमा

गोंडा : आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे से हमलाकर चार लोगों घायल कर दिया गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। महिला समेत दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

शनिवार सुबह ग्राम पंचायत भंगहा में शोभाराम की पत्नी सोनी व मंगनू की पत्नी पूजा के बीच आपसी कहासुनी हो गई। इसी को लेकर मंगनू, उनकी पत्नी पूजा व बहन रानी ने लाठी डंडे लेकर शोभाराम, उनकी पत्नी सोनी व मां गीता तथा पिता बरसाती पर हमला कर घायल कर दिया। इसमें गीता बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां गीता व शोभाराम की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सक डॉ. संदीप शुक्ल ने जिला मुख्यालय रेफर किया है। थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि पीड़ित शोभाराम की तहरीर पर मंगनू समेत तीन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया है।

पढ़ें अन्य खबरें..

नकली शराब बनाने वाले पांच गिरफ्तार

गोंडा : मनकापुर पुलिस, एसओजी व आबकारी टीम ने छापेमारी कर एक मकान में नकली शराब बनाने का मामला पकड़ा है। पांच आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही 120 लीटर नकली शराब, विभिन्न ब्रांड के 3200 रैपर, शीशी, ढक्कन सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना पर मनकापुर पुलिस के साथ संयुक्त टीम ने महादेवा स्थित एक मकान में छापेमारी की। वहां अपमिश्रित व नकली शराब बनाने के गैंग को धर दबोचा। इनमें मनकापुर खपरिहवा कटहर बुटहनी निवासी अश्वनी जायसवाल, नगर कोतवाली के महाराजगंज मुहल्ला निवासी गिरजेश सोनी, रानी बाजार निवासी विजय जायसवाल, मकार्थीगंज ददुवा बाजार निवासी संजय जायसवाल, कानपुर नगर थाना किदवईनगर साकेतनगर निवासी कंवलजीत वालिया शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी