जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत 23 अफसरों को कारण बताओ नोटिस

गोंडा डीएम ने दो दिवस में तलब किया स्पष्टीकरण समाज कल्याण विभाग में विभिन्न योजनाओं के 7517 आवेदन लंबित।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:10 PM (IST)
जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत 23 अफसरों को कारण बताओ नोटिस
जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत 23 अफसरों को कारण बताओ नोटिस

संसू, गोंडा : जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भले ही सरकार कवायद कर रही हो, लेकिन अफसरों की मनमानी भारी पड़ रही है। सिर्फ समाज कल्याण विभाग की तीन योजनाओं के 7517 आवेदन पत्र ब्लाक, तहसील व विभाग के दफ्तर में लंबित हैं। फिलहाल, संबंधित अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी करके दो दिवस में स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

समाज कल्याण विभाग जरूरतमंदों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रहा है। किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को प्रतिमाह 500 रुपये पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत निराश्रित महिला को 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद व शादी अनुदान योजना के तहत गरीबों को 20 हजार रुपये का अनुदान देने की व्यवस्था है।

बीते दिनों जिला प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग में संचालित इन योजनाओं के संचालन की समीक्षा की थी। योजनावार समीक्षा के दौरान 7517 आवेदन पत्र विभिन्न अधिकारियों के पोर्टल

पर लंबित पाए गए। आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण न होने के कारण पात्रों को योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। डीएम मार्कण्डेय शाही ने एसडीएम समेत 23 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। दो दिवस में संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर विभागीय कार्रवाई

की चेतावनी दी गई है।

-----------

किस योजना के कितने आवेदन पत्र लंबित

- किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना-3411

- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना-1542

- विवाह अनुदान योजना-2564

-----------

इन्हें जारी हुई कारण बताओ नोटिस

- जिला समाज कल्याण अधिकारी, एसडीएम कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर व गोंडा सदर, बीडीओ झंझरी, पंडरीकृपाल, रुपईडीह, मुजेहना, इटियाथोक, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार, हलधरमऊ, मनकापुर, छपिया, बभनजोत, तरबगंज, बेलसर, वजीरगंज व नवाबगंज, ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज व गोंडा।

chat bot
आपका साथी