आ गई निधि, नेताजी लीजिए जनता की सुधि

कोविड के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान कर सकते हैं सांसद व विधायक जिले के लिए आवंटित हुए 18.50 करोड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 11:05 PM (IST)
आ गई निधि, नेताजी लीजिए जनता की सुधि
आ गई निधि, नेताजी लीजिए जनता की सुधि

गोंडा : आपदा की घड़ी में जिले के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने विधानमंडल व सांसद निधि के तहत 18.50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। ये धनराशि विकास कार्य के साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी खर्च की जा सकती है।

कोविड के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान कर सकते हैं सांसद व विधायक, जिले के लिए 18.50 करोड़ दिए गए। ऐसे में अब माननीयों को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आगे आना होगा।

पब्लिक को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के तहत बजट उपलब्ध कराती है। गत वर्ष ये बजट लैप्स कर दिया गया था। इस बार सरकार ने फिर से निधि बहाल कर दी थी। प्रत्येक क्षेत्र के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें जीएसटी की धनराशि भी शामिल है। बीते दिनों प्रथम किस्त के रूप में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। परियोजना निदेशक सेवाराम चौधरी ने बजट आवंटित होने की पुष्टि की है।

इनसेट

-----किसके लिए आवंटित हुई कितनी धनराशि विधायक मनकापुर/समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री-1.50 करोड़

विधायक कर्नलगंज कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भइया-1.50 करोड़ विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय-1.50 करोड़ विधायक गोंडा सदर प्रतीक भूषण सिंह-1.50 करोड़ विधायक गौरा प्रभात वर्मा-1.50 करोड़ विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी-1.50 करोड़ विधायक कटराबाजार बावन सिंह-1.50 करोड़ विधान परिषद सदस्य महफूज खां-1.50 करोड़ विधान परिषद सदस्य रणविजय सिंह-1.50 करोड़ सांसद निधि में मिले पांच करोड़ - सांसद निधि के तहत जिले को पांच करोड़ रुपये मिले हैं। ये धनराशि वित्तीय वर्ष 2019-20 की द्वितीय किस्त है। ढाई करोड़ कैसरगंज संसदीय क्षेत्र व ढाई करोड़ रुपये गोंडा संसदीय क्षेत्र के लिए आवंटित हुई है।

chat bot
आपका साथी