दो सदस्यीय टीम गठित, मौत के कारणों की करेगी पड़ताल

- आरएम ने दुर्घटना के वक्त इंचार्ज की अनुपस्थिति पर जताया खेद - बसों को आगे-पीछे करने के ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:33 PM (IST)
दो सदस्यीय टीम गठित, मौत के कारणों की करेगी पड़ताल
दो सदस्यीय टीम गठित, मौत के कारणों की करेगी पड़ताल

- आरएम ने दुर्घटना के वक्त इंचार्ज की अनुपस्थिति पर जताया खेद

- बसों को आगे-पीछे करने के लिए दो कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

संसू, गोंडा : रोडवेज डिपो पर दो बसों के बीच में दबकर परिचालक की मौत मामले में जांच शुरू हो गई है। दो सदस्यीय समिति को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा बसों को आगे-पीछे करने के लिए दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मंगलवार की सुबह डिपो पर परिचालक संचय कुमार द्वितीय बस संख्या यूपी 43 टी 7204 को बैक करा रहा था। बस का प्रेशर तेज न होने से वह ढलान पर लुढ़क गई। इससे दो बसों के बीच दबकर परिचालक की मौत हो गई। घटना के वक्त डिपो पर कोई इंचार्ज व फोरमैन मौजूद नहीं था। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस पर खेद व्यक्त किया है। दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए ज्योति व अरुण कुमार को केंद्र प्रभारी/जूनियर फोरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है। इनके अवकाश पर होने की दशा में वरिष्ठ लिपिक उमेश कुमार को आउटशेडिग कराने का दायित्व सौंपा गया है। इन्हें डिपो पर बसों को सुव्यवस्थित ढंग से पार्क कराने का भी निर्देश दिया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व कार्यशाला प्रभारी से जांच करके रिपोर्ट तलब किया गया है। एआरएम वीके वर्मा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। आरएम के अन्य निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

वाहन आपूर्ति को निविदा आमंत्रित

गोंडा : परिवहन निगम ने वाहन की आपूर्ति के लिए निविदा आमंत्रित की है। 12 मई तक टेंडर डाला जा सकता है। एआरएम वीके वर्मा ने बताया कि स्टाफ कार के लिए जायलो, टाटा सूमो, बोलेरो व इसी तरह के दूसरे वाहनों की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति जरूरी कागजात के साथ निविदा डाल सकते हैं। इसके लिए वाहन टैक्सी परमिट का होना चाहिए। बीमा के साथ ही चालक, टैक्स, फिटनेस, परमिट, सर्विस टैक्स व मरम्मत कार्य का खर्च वाहन स्वामी को उठाना होगा।

chat bot
आपका साथी