3.50 लाख छात्रों को नहीं मिला स्कूल बैग

- धीमी गति से चल रही बैग वितरण प्रक्रिया - थैला व पुराने बैग में किताब रखकर स्कूल जा रहे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:57 PM (IST)
3.50 लाख छात्रों को नहीं मिला स्कूल बैग
3.50 लाख छात्रों को नहीं मिला स्कूल बैग

- धीमी गति से चल रही बैग वितरण प्रक्रिया

- थैला व पुराने बैग में किताब रखकर स्कूल जा रहे छात्र

संसू, गोंडा : परिषदीय, राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ के छात्रों निश्शुल्क बैग उपलब्ध कराना है। बीआरसी पर बैग की आपूर्ति की गई है लेकिन, इसे छात्रों को वितरित कराने में शिथिलता बरती जा रही है। ब्लॉक संसाधन केंद्रों के गोदाम में बैग डंप हैं। अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है। इससे 3.50 लाख छात्रों को बैग नहीं मिल सका है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र पॉलीथिन व पुराने बैग में किताब रखकर स्कूल जाते हैं।

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। शिक्षाधिकारियों को छात्रों को इसका लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया है। समय से उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए अफसरों को निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस सब के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है। ताजा मामला स्कूल बैग वितरण का है। शत प्रतिशत स्कूलों में वितरण प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है। कुछ ब्लॉकों के गिनती के विद्यालयों में ही छात्रों को बैग मिला है। बीआरसी पर डंप है बैग

- परसपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बैग डंप है। यही हाल कई अन्य बीआरसी पर भी है। बैग विद्यालयों तक नहीं भेजा जा सका है। इससे वितरण नहीं हो रहा है। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। जिम्मेदार बेफिक्र हैं। कराएंगे जांच

- देवीपाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन ने बताया कि अब तक कितना बैग वितरित किया गया ? इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है। कर्नलगंज से रिपोर्ट आ चुकी है। अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों ने रिपोर्ट नहीं दी है। जांच कराकर वितरण में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी