एक दिन शेष, 3.30 लाख उपभोक्ताओं का नहीं हुआ पंजीकरण

गोंडा आइए आपको बिजली विभाग के अभियंताओं व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से रूबरू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:10 PM (IST)
एक दिन शेष, 3.30 लाख उपभोक्ताओं का नहीं हुआ पंजीकरण
एक दिन शेष, 3.30 लाख उपभोक्ताओं का नहीं हुआ पंजीकरण

गोंडा : आइए आपको बिजली विभाग के अभियंताओं व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से रूबरू कराते हैं। यहां पावर कारपोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना परवान नहीं चढ़ पाई है। योजना में पंजीकरण के लिए एक दिन शेष बचा है और अब तक 3.30 लाख उपभोक्ताओं का पंजीकरण नहीं कराया जा सका है। इससे ये ब्याजमाफी के लाभ से वंचित रह जाएंगे।

बिजली विभाग ने वितरण खंड कार्यालय से उपकेंद्र तक 30 काउंटर स्थापित कर रखा है। इसके अलावा उपकेंद्रवार हर दिन शिविर लगाने का निर्देश दिया गया था। लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाने का दावा किया जा रहा है। बावजूद इसके योजना को गति नहीं मिल पाई है। अभियंता लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं। विभागीय आंकड़े पर गौर करें तो 21 अक्टूबर से अब तक 38 दिनों में कुल 14 हजार 537 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जा सका है। प्रचार-प्रसार का भी अभाव है। समय से नहीं दी जाती है बिजली बिल

- बिलिग व्यवस्था भी गड़बड़ है। उपभोक्ताओं को समय से बकाया बिजली बिल नहीं मिल पाता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की समस्या अधिक है। समायोजन न होने से भी लोग परेशान होते हैं। जेई पर हो चुकी है कार्रवाई

- समाधान योजना में पंजीकरण न कराने को लेकर इटियाथोक उपकेंद्र के अवर अभियंता पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया था। दो अधिशासी अभियंताओं को नोटिस भेजा गया था। इसके बाद भी कार्य को गति नहीं मिली है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा। उनको बकाया बिजली बिल पर लगे ब्याज में छूट का लाभ नहीं मिलेगा। नंबर गेम

04 वितरण खंड कार्यालय का हो रहा संचालन

38 बिजली उपकेंद्र

3.45 लाख उपभोक्ताओं का समाधान योजना में पंजीकरण का था लक्ष्य

21 अक्टूबर से संचालित है एकमुश्त समाधान योजना

14537 उपभोक्ताओं का ही कराया जा सका है पंजीकरण

-----------------

- अधिशासी अभियंताओं को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। योजना की समीक्षा करके शिथिलता बरतने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

- चंद्रवीर सिंह गौतम, मुख्य अभियंता बिजली

chat bot
आपका साथी