कार्यालयों में प्लास्टिक के प्रयोग पर डीएम ने लगाई रोक

गोंडा : जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने विभागीय कार्यालयों एवं बैठकों में प्लास्टिक, थर्माकोल से बने कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:21 AM (IST)
कार्यालयों में प्लास्टिक के प्रयोग पर डीएम ने लगाई रोक
कार्यालयों में प्लास्टिक के प्रयोग पर डीएम ने लगाई रोक

गोंडा : जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने विभागीय कार्यालयों एवं बैठकों में प्लास्टिक, थर्माकोल से बने किसी भी प्रकार के प्लेट, गिलास, चम्मच आदि के प्रयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट से जहां एक ओर पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, वहीं जन स्वास्थ्य एवं पशुओं के लिए भी यह घातक है। उन्होंने बताया कि बैठकों में प्लास्टिक, थर्माकोल या इनसे संबंधित सामग्री से बने किसी प्रकार के प्लेट, गिलास, चम्मच आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा। अपरिहार्य स्थितियों को छोड़कर पानी की प्लास्टिक बोतल, गिलास का प्रयोग भी नहीं किया जाएगा। इसके स्थान पर स्टील अथवा कांच के गिलास में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।

chat bot
आपका साथी