जांच का दायरा बढ़ा, लिए गए 2839 नमूने

15 और पॉजिटिव मिले 3679 तक पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
जांच का दायरा बढ़ा, लिए गए 2839 नमूने
जांच का दायरा बढ़ा, लिए गए 2839 नमूने

गोंडा: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। रविवार को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत 2839 नमूने कोरोना की जांच के लिए संकलित किए गए हैं।

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से मिले निर्देश के क्रम में जिले से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाया गया। यहां पर संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच की गई। रविवार को 2839 नमूने लिए गए हैं। रविवार को 15 और पॉजिटिव मिले हैं, जिनसे स्वास्थ्य टीम संपर्क करने में लगी हुई है। अब तक 3218 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मौत के कारणों की हो रही पड़ताल

अब तक कोरोना संक्रमित 41 की मौत हो चुकी है। मौत की असली वजह की पड़ताल के लिए टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें संबंधित अस्पतालों से जानकारी कर रही हैं। जिसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि मौत की वजह कोरोना थी या अन्य कोई बीमारी।

लिया जायजा

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने रविवार को जिला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल का भ्रमण करके जायजा लिया। यहां पर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

chat bot
आपका साथी