77 पुलिसकर्मियों समेत 133 मिले कोरोना पॉजिटव

मनकापुर कोट में भी पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीज के आवास का एरिया सील

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:30 PM (IST)
77 पुलिसकर्मियों समेत 133 मिले कोरोना पॉजिटव
77 पुलिसकर्मियों समेत 133 मिले कोरोना पॉजिटव

गोंडा : कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। 77 पुलिस कर्मियों (रिक्रूट आरक्षियों) समेत 133 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना का संक्रमण मनकापुर कोट (हवेली) तक भी पहुंच गया है। यहां रहने वाला एक व्यक्ति लखनऊ में हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया। इसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।

बुधवार देररात आई रिपोर्ट में 56 नए कोरोना मरीज पाए गए थे, जबकि 77 मरीजों की पुष्टि एंटीजन टेस्ट में हुई है। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि गुरुवार को पुलिस लाइंस में 248 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया। इसमें 77 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं, 11 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1060 पहुंच गया है। मनकापुर : कोरोना का संक्रमण मनकापुर कोट तक पहुंच गया है। यहां कार्यरत एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया। एसडीएम हीरालाल, सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने मुहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित किया है। अधीक्षक ने बताया कि यहां तैनात रसोइया, दरबारी व अन्य कर्मियों की जांच के लिए सैंपलिग कराई गई थी, जो निगेटिव पाए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि हवेली के जिस हिस्से में मरीज रहता है, उसे सील कर दिया गया है। शिवदयालगंज : नवाबगंज कस्बे में तीन नए हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। एसडीएम राजेश कुमार के मुताबिक संचरही, घंटाघर व पड़ाव मुहल्ले को बैरीकेडिग कराकर सील कर दिया गया है। डॉ. अनूप कुमार तिवारी के मुताबिक क्षेत्र में चार नए कोरोना मरीज मिले हैं। मुहल्ले को सील कराकर सैनिटाइजेशन कराया गया है।

chat bot
आपका साथी