युवाओं को प्रशिक्षित कर बनाया जाएगा आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) क्षेत्र के शेरपुर कला में मंगलवार को युवाओं को स्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 04:36 PM (IST)
युवाओं को प्रशिक्षित कर बनाया जाएगा आत्मनिर्भर
युवाओं को प्रशिक्षित कर बनाया जाएगा आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के शेरपुर कला में मंगलवार को युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने को लेकर यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फांउडेशन की ओर से कार्यशाला हुआ। मुख्य अतिथि व फाउंडेशन के मार्ग दर्शक संजय शेरपुरिया ने कहा कि इस समय युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। अगर हम गहराई से उस पर नजर डालेंगे तो बेरोजगारी में जी रहे ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके के युवाओं के पास रोजगार व कमाने का जरिया नहीं है। आने वाले समय में यह समस्या और गंभीर रूप लेगी। जिस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानमंत्री के सपने सबका साथ सबका विकास तभी संभव होगा, जब हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे। इसको लेकर फाउंडेशन प्रतिबद्ध है। कहा कि हमारे द्वारा प्रस्तावित सेंटर फार एक्सेलंस युवाओं, किसानों और बेरोजगारों के लिए आधुनिक तरीकों से एकीकृत खेती एवं पशुपालन, बेरोजगारों को अपने ही गांव और अपने ही राज्य में सरल तरीके से स्वरोजगार का अवसर प्राप्त कराएगा। मांग आधारित कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से विविध रोजगारों के लिए अपने राज्य से कौशल कारीगरों को शिक्षित करके अलग-अलग रोजगार की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया जाएगा। इससे किसान मजबूत होगा और आत्मनिर्भरता के जरिए रोजगार की प्राप्ति होगी। इससे गांवों से युवाओं के पलायन पर अंकुश पर लगेगा। प्रधान प्रतिनिधि लल्लन राय, जेपी राय, धीरज राय, डा. संतोष राय, आनंद राय, डा. राधेश्याम राय, डा. संतोष राय, मुरारी राय, जावेद राय, शालीन राय आदि थे। अध्यक्षता सच्चिदानंद राय व संचालन मिथिलेश राय ने किया। समाज सेवी राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू ने आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी